मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के मोरहाबादी मैदान में फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को किया संबोधित

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 15 Aug 2019 09:42:16 AM IST

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के मोरहाबादी मैदान में फहराया तिरंगा, राज्यवासियों को किया संबोधित

- फ़ोटो

RANCHI: 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जश्न-ए-आजादी की धूम है. झारखंड के सीएम रघुवर दास ने रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराया. सीएम रघुवर दास ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. सीएम ने झारखंड की सवा 3 करोड़ की आबादी के नाम अपना संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 72वीं सालगिरह हमारे लिए कई सौगातें लेकर आई है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र करते हुए सीएम रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और 35-A को समाप्त कर दिया. सीएम ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की आकांक्षा-अपेक्षाओं को पूरा करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए वो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई देते हैं.