बाबा के दरबार पहुंचे सीएम रघुवर दास, कहा- बाबा का पुराना भक्त हूं

1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 09 Jul 2019 01:53:47 PM IST

बाबा के दरबार पहुंचे सीएम रघुवर दास, कहा- बाबा का पुराना भक्त हूं

- फ़ोटो

JHARKHAND : सीएम रघुवर दास मंगलवार की सुबह बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे. वहां पहुंच सीएम ने विधिवत रुप से भगवान गणेश और गौरी की पूजा कर गर्भगृह में प्रवेश किया. गर्भगृह से भगवान के दर्शन करने के बाद बाहर निकल कर सीएम ने माता पार्वती की पूजा की. पूजा अर्चना करने के बाद बाहर निकल कर सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं बाबा का पुराना भक्त हूं, कांवर यात्रा भी मैंने की है और हमेशा बाबा के मंदिर आ कर पूजा-अर्चना करता रहा हूं. सीएम ने कहा कि बाबा से जब भी मैंने कुछ मांगा है उसे बाबा ने पूरा किया. पर इस बार मैंने बाबा से पूरे झारखंड वासियों के लिए हमने आशीर्वाद मांगा है. बता दें कि मुख्यमंत्री आज देवघर में श्राईन बोर्ड की बैठक कर मेला की तैयारियों का जायजा लेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री आज दुमका के जामा में एक राजनीतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.