बाढ़ पीड़ितों के बीच सीएम नीतीश, कई जिलों में राहत शिविर का ले रहे जायजा

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 23 Jul 2019 02:18:51 PM IST

बाढ़ पीड़ितों के बीच सीएम नीतीश, कई जिलों में राहत शिविर का ले रहे जायजा

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार में बाढ़ पीड़ितों के बीच सीएम नीतीश कुमार आज पहली बार पहुंचे हैं. सीएम नीतीश सबसे पहले सीतामढ़ी पहुंचे हैं जहाँ वह रुन्नीसैदपुर स्थित बाढ़ राहत कैम्प का जायजा ले रहे हैं. वह सरकार के स्तर पर चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का खुद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार के कदवा प्रखंड का दौरा भी करेंगे. सीएम करीब 3 बजे कदवा प्रखंड के चांदपुर उच्च विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जानेंगे. सामुदायिक किचेन और प्रशासनिक कार्यों का जायगा लेंगे. इधर सीएम के सीतामढ़ी और कटिहार आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. इससे पहले भी उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई जिलों का हवाई निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरे पर जल संसाधन मंत्री संजय झा और राज्य के आला अधिकारी भी साथ में मौजूद हैं.