PATNA : सीएम नीतीश के जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंची एक महिला ने अपने भैसुर के बेटे की शिकायत की है. महिला का कहना है कि शादीशुदा और एक बच्चे का बाप होने के बावजूद भी वह बच्ची को लेकर फरार हो गया है. थाने में शिकायत करने के बावजूद भी न तो थानेदार सुन रहा है और न ही एसएसपी."
भागलपुर से जनता दरबार में आई महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि "सर मेरे पति चार भाई हैं. मेरे भैसुर का लड़का मेरी छोटी वाली लड़की को लेकर भाग गया है. इसका समाधान न थानाप्रभारी किया और न ही भागलपुर एसएसपी. जबकि भागलपुर के एसएसपी को मैंने तीन बार आवेदन दिया. मैंने डीआईजी से भी शिकायत की. सर वो शादीशुदा है. एक बच्चे का बाप है. चचेरा परिवार भी उसकी को हेल्प किया. एक बार लड़की लेकर आया वो लोग चाहता तो दे सकता था."
इस पूरे मामले को सुनकर सीएम नीतीश ने कहा कि "नहीं-नहीं मैं मामले को समझ नहीं पाया. आप पूरी बात बताइये. क्या उसी परिवार का कोई आदमी है." इसपर महिला ने कहा कि "मेरे भैसुर का ही लड़का है. मेरे मंझले भैसुर का छोटा वाला लड़का है, जो रेलवे में नौकरी करता है. वह शादीशुदा है. एक बच्चे का बाप भी है. मेरे चार बच्चे हैं. दो लड़का और दो लड़की है. मेरी सबसे छोटी वाली लड़की को मेरे मंझले भैसुर का छोटा वाला लड़का लेकर भाग गया है, जो मैट्रिक पास है."
पीड़ित महिला की पूरी शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि "क्या आपने केस नहीं किया." इसपर महिला ने कहा कि "केस किये हैं सर. थाना वाला भी उसी को साथ दिया." इस बात को जानने के बाद सीएम ने महिला को पुलिस विभाग के अधिकारी के पास भेज दिया और इस मामले पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया.
गौरतलब हो कि हर सोमवार को अलग-अलग विभागों से संबंधित मामले जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सुने जाते हैं. लोगों की शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्काल शिकायतों का निवारण का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों और मंत्रियों को देते हैं.