CM नीतीश समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दू के प्रवेश का मामला

CM नीतीश समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दू के प्रवेश का मामला

MUZAFFARPUR : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 7 लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। गया के विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दू मंत्री के प्रवेश को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है। मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में आचार्य चन्द्र किशोर परासर की तरफ से परिवाद दायर किया गया है। इस मामले पर दो सितंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।


गया के विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में गैर हिन्दू मंत्री को ले जाने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री इसराईल मंसूरी, मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू लाल विठ्ठल, मंदिर के सचिव गजाधर पाठक और विष्णुपद मंदिर पुलिस चौकी प्रभारी समेत गया की एसएसपी और एसडीओ के खिलाफ आचार्य चन्द्र किशोर परासर ने परिवाद दर्ज कराया है।


इस परिवाद में आरोप लगाया गया है कि विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दू के प्रवेश पर रोक के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मुस्लिम मंत्री मो. इसराइल मंसूरी के साथ मंदिर में गए और वहां पूजा अर्चना की। रोक के बावजूद विष्णुपद मंदिर में एक मुस्लिम मंत्री का जाना हिन्दू समाज की मान्यताओं और मंदिर प्रबंधन समिति का खुला उल्लंघन है। जान बूझकर इस एक षडयंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया जिससे पूरे हिन्दू समुदाय की भावना आहत हुई है।