RO प्रोसेसिंग प्लांट पर सरकार की नजर टेढ़ी, CM नीतीश ने पानी की बर्बादी रोकने का दिया निर्देश

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Mon, 27 Jan 2020 04:20:45 PM IST

RO प्रोसेसिंग प्लांट पर सरकार की नजर टेढ़ी, CM नीतीश ने पानी की बर्बादी रोकने का दिया निर्देश

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश सरकार की नजर राज्य में चल रहे RO प्रोसेसिंग प्लांट पर टेढ़ी हो गई है। सरकार अब जल्द ही RO प्रोसेसिंग प्लांट के जरिए पानी की बर्बादी करने वालों पर नकेल कसने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे RO प्रोसेसिंग प्लांट पर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है जो पानी की बर्बादी कर रहे हैं। 


दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने आज लोक संवाद कार्यक्रम में RO बप्रोसेसिंग प्लांट चलाने वालों की तरफ से पानी की बर्बादी को लेकर एक शिकायत पहुंची थी। मुख्यमंत्री के सामने भागलपुर के रहने वाले दीपक कुमार झा ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन से जुड़े मामले पर कई सुझाव दिए जिसमें यह मामला भी निकल कर सामने आया।

मुख्यमंत्री ने दीपक झा से मिले सुझावों के बाद अधिकारियों से कहा कि रिवर्स ऑसमोसिस प्रोसेस के लिए ग्राउंड वाटर को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि RO प्रोसेसिंग प्लांट के लिए ग्राउंड वाटर के दुरुपयोग पर कार्रवाई करें।