MUZAFFARPUR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बेला स्थित लेदर गुड्स पार्क और मोतीपुर स्थित इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया और लेदर पार्क में जीविका दीदियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर महासेठ समेत उद्योग विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में जीविका दीदियों के द्वारा लेदर इंडस्ट्री को संचालित किया जा रहा है। लेदर कलस्टर में जीविका की 40 महिला उद्यमियों को जोड़ा गया है। उद्योग विभाग की तरफ से इन्हें 10 लाख रुपए का लोन दिया गया है। सरकार की तरफ से 10 लाख के लोन पर पांच लाख की सब्सिडी दी जा रही है। फिलहाल तीन-तीन लाख की राशि जीविका दीदियों के खातों में पहुंच भी गई है।
इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से बातचीत की और उन्हें कई निर्देश भी दिए।इसके बाद सीएम नीतीश ने मोतीपुर इनेनॉल प्लांट का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्लांट के बारे विस्तृत जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को प्लांट के चालू होने में आ रही समस्याओं को जल्द दूर करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएम के साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ, विधान पार्षद दिनेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।