‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना मोबाइल गेमिंग से कमाया 1.25 करोड़ रूपये, अब 605 करोड़ जीतने सऊदी रवाना हुआ आर्यन रिश्वत का खेल उजागर…पर रिपोर्ट गायब ! भोजपुर DTO में 1.24 लाख की रिश्वतखोरी की जांच में क्या हुआ शिकायतकर्ता को भी पता नहीं, ...तो नए बहाल 'मोटरयान निरीक्षक' जल्द धनकुबेर बनने की फिराक में ? Fighter Plane Crashed: राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, टुकड़ों में मिला शव Fighter Plane Crashed: राजस्थान के चूरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, टुकड़ों में मिला शव Bihar Politics: बिहार बंद में राहुल, तेजस्वी के साथ शामिल हुए मुकेश सहनी, बोले- नहीं चलने वाली बीजेपी की साजिश Bihar Politics: बिहार बंद में राहुल, तेजस्वी के साथ शामिल हुए मुकेश सहनी, बोले- नहीं चलने वाली बीजेपी की साजिश Bihar Train Accident: बेपटरी हुई उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रियों में हाहाकार धोनी नहीं बल्कि इस पूर्व क्रिकेटर की वजह से टेस्ट में सफल कप्तान बन पाए Virat Kohli, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद कर दिया खुलासा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Oct 2023 03:50:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एक अणे मार्ग स्थित संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को उद्योग विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग और पर्यटन विभाग की समीक्षा की। इस दौरान तीनों विभागों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बिहार लॉजिस्टिक पॉलिसी-2023 के प्रारूप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस नीति में समाहित परियोजनाएं, प्रोत्साहन के लिए अनुदान आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। वहीं समीक्षा बैठक में सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार आईटी नीति-2023 के प्रारुप के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार पर्यटन नीति- 2023 के प्रारुप की जानकारी सीएम नीतीश को दी।
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने तीनों विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने ऐसी पॉलिसी बनायी है कि अधिक से अधिक निवेश हो सके। साथ ही यहां रोजगार के अवसर भी सृजित हों। सरकार का उद्देश्य है कि जो भी नीतियां बनायी जाए उससे निवेशकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिले और यहां उन्हें उद्योग-धंधे स्थापित करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो भी नीतियां बनायी गई हैं उसका ठीक ढंग से पालन सुनिश्चित किया जाए। कोरोना काल के दौरान भी बिहार के बाहर काम करनेवाले लोगों को यहां आकर अपना काम शुरु करने के लिए सरकार ने प्रोत्साहित किया। कई लोगों ने बिहार आकर अपना स्वरोजगार स्थापित किया। कई जगहों पर जाकर उन कार्यों को हमने देखा है। लोगों के हित में हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।