PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानें तो पिछले चार सालों में बिहार की लाखों पत्नियों को अपने पत्नी अच्छे लगने लगे हैं. पहले उन्हें अपना पति क्रूर नजर आता था लेकिन अब वही पति सुंदर दिखने लगा है. बिहार के मुख्यमंत्री के मुताबिक ये असर शराबबंदी का है. नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्हें भी शराब पीना हो वो बिहार में नही आये. मुख्यमंत्री ने गृह सचिव और DGP से लेकर दूसरे आलाधिकारियों को हर दिन शराबबंदी की समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया है. नीतीश ने फिर कहा कि जब तक वे सत्ता में हैं तब तक शराबबंदी नहीं खत्म होने वाली है.
होम डिलेवरी की बात करने वाले खुद शऱाबी हैं
बिहार सरकार ने पटना में आज नशा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया था. नीतीश उसी कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि महिलायें उनके पास आकर कहानी सुना रही हैं. शऱाबबंदी से पहले नशे में धुत्त होकर आने वाले पति भद्दा और क्रूर दिखता था. लेकिन अभी वही पति सुंदर दिखने लगा है. नीतीश ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को भारी जनसमर्थन है. जो लोग भी ये कह रहे हैं कि बिहार में शराब की होम डिलेवरी की बात कर रहे हैं वो खुद शराबी हैं. वही शराबी होम डिलेवरी की अफवाह उड़ा रहे हैं.
जिन्हें दारू पीना है वो बिहार नहीं आयें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग ये कह रहे हैं कि शराबबंदी के कारण बिहार में पर्यटक नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों की वे परवाह नहीं करते. जिन्हें दारू पीना हो वो बिहार नहीं आये. नीतीश कुमार ने गृह सचिव, डीजीपी, पुलिस के आलाधिकारियों और दूसरे अधिकारियों को फरमान जारी किया है. सभी अधिकारी हर रोज बैठक कर शराबबंदी की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. बिहार में शराब लेकर आने वाले सिर्फ ड्राइवर खलासी को नहीं पकड़े. पुलिस माल मंगवाने और बेचने वाले को पकड़े. बिहार पुलिस की खुफिया टीम शराबबंदी की खुफियागिरी करे. बिहार के अधिकारी पड़ोसी राज्यों में जायेंगे और पता लगायेंगे कि वहां शराब की बिक्री कितनी बढी है. कौन लोग शराब खरीद रहे हैं.
फिर से मानव श्रृंखला बनायेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार फिर से 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनवायेगी. शराबबंदी, दहेजबंदी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए उनकी सरकार मानव श्रृखंला बना कर फिर से रिकार्ड बनायेगी.