ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR ELECTION : “Tejashwi Yadav पर गिरिराज सिंह का तंज: कांग्रेस की खुशामद के बाद भी नहीं मिला CM पद, इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला” Bihar News: बिहार में पुलिस की बड़ी सफलता! AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: हार्डवेयर दुकान से कैश और कीमती सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित

CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, वीर जवानों को किया नमन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 09:07:26 AM IST

CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, वीर जवानों को किया नमन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की धूम है. इस अवसर पर मुख्‍य समारोह पटना के गांणी मैदान में हुआ, जहां मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. ध्‍वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गई. सुरक्षा को देखते हुए 51 स्‍थानों पर 85 मजिस्‍ट्रेट एवं पु‍लिस की तैनाती की गई है. सीएम नीतीश ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारवासियों को संबोधित किया.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज स्‍वतंत्रता दिवस के मौके हम सभी वीर जवानों को नमन करते हैं. देश की आजादी में उनलोगों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वीर जवानों के उच्च विचार आज भी हमसभी के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं. देश के जल, थल और वायु की रक्षा करने वाले भारतीय जवानों को हम नमन करते हैं. सीएम नीतीश ने खेल जगत में बिहार का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. 


सीएम ने कहा कि बिहार ने हमेश लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है. इस वर्ष बिहार में सूखे की हालत उत्पन्न हो गई है. सरकार किसानों की मदद के लिए डीजल अनुदान देने की योजना बनाई गई है. सभी किसानो की सहायता के लिए की जा रही है. सरकार की खजाने पर सबसे पहला अधिकार आपदा पीड़ितों की है. आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाती है. आपदा को देखते हुए बच्चे को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. 


मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है. इस वर्ष की शुरुआत से ही कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी गई थी. लेकिन कोरोना टीकाकारण होने की वजह से ज्यादा खतरा नहीं बढ़ा. बिहार में जांच की प्रक्रिया भी तेज रहती है. सरकार लगातार इसपर ध्यान बनाए हुए है. कोरोना टीकाकारण अभियान भी चलाया जा रहा है. संकट के समय में राज्य सरकार हमेशा लोगों के साथ रही है. 


नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार क्राइम को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही है. हाल ही में पुलिस बल की बढ़ोतरी की गई है. डाइल 112 की सेवा भी शुरू किया गया है. इसके तहत आपातकाल की स्थिति में हम तरह से मदद मिलेगी. इसमें सभी विभाग को साथ काम करने की व्यवस्था है. हमारी सरकार ने सांप्रदायिक घटनाओं को कम करने के लिए प्रयास किया है. पुलिसवाले सांप्रदायिक घटनाएँ होने पर सक्रिय रहते हैं.


सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना की वजह से जनता दरबार को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब स्थिति ठीक होने के बाद पुनः इसे शुरू कर दिया गया है. जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनने का कार्य जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही निर्णय किया था कि राज्य के किसी भी इलाके से राजधानी पटना पहुंचने में लोगों को 6 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगे. इस क्षेत्र में कार्य भी किया गया है. कई पुल-पुलियों और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही पटना आने में लोगों को 5 घंटे का ही समय लगेगा. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है. लड़कियों को पढ़ाने के लिए सरकार ने जो योजनाये बनाई है, उसका बहुत फायदा हुआ है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 7 हजार 530 करोड़ की योजना बनाई गई है. लडकियों को प्रोत्साहान राशी दिया जा रहा है. लड़कियों के शिक्षा ग्रहण करने से राज्य के प्रजनन दर में भी कमी आई है. शराबबंदी को लेकर सीएम ने कहा कि शराब कितनी बुरी चीज है, यह सब लोगों को जानना चाहिए. बापू गांधी ने शराब पीने वालों को लेकर जो कहा है, वो सबको पढना चाहिए. हम बापू के विचारों पर काम कर रहे हैं.