PATNA : बिहार के छात्रों को अब किसी काम के लिए पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा। बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों का आज से शुभारंभ हो गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया है। सीएम नीतीश ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बनाए गए प्रमंडलीय मुख्यालय का शुभारंभ किया है। पटना, मुंगेर, गया, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा में बोर्ड की तरफ से परीक्षा भवन क्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नए प्रशासनिक भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखी है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी स्टूडेंट के लिए BSEB quiz प्रतियोगिता और मोबाइल एप का भी उद्धाटन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ,मुख्यसचिव दीपक कुमार के साथ कई लोग मौजूद रहे.