सीएम नीतीश आज मधुबनी दौरे पर, कोसी नहर की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

सीएम नीतीश आज मधुबनी दौरे पर, कोसी नहर की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधुबनी जिले पश्चिमी कोसी नहर परियोजना से जुड़ी साथ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे विमलेश मधुबनी जिले के बरियडवा स्थित हाईस्कूल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम से इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सीएम नीतीश के साथ मौजूद रहेंगे। 


पश्चिमी कोसी नहर परियोजना से जुड़ी इन योजनाओं पूरा होने से दरभंगा और मधुबनी के हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। 70 के दशक से यो योजना लंबित चली आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे से लंबित इन योजनाओं के बचे हुए कार्य का शिलान्यास करने वाले हैं। इनमें झंझारपुर, उग्रनाथ, काकरघाट, सहारघाट शाखा नहर, चिकना, राजपुर, महादेवा, घोघरडीहा के अलावे किंग्स कैनाल का बचा हुआ कार्य भी शामिल है। 

यह परियोजना डेढ़ हजार करोड़ रुपए की है। 1971 में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था लेकिन जमीन अधिग्रहण सहित अन्य कारणों से अब तक यह परियोजना अधूरी रह गई।  आज के कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा और आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद रहेंगे।