मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रूपेश के परिजनों ने साधी चुप्पी, DGP और SSP भी खामोश

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रूपेश के परिजनों ने साधी चुप्पी, DGP और SSP भी खामोश

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे रूपेश कुमार सिंह के परिजन सीएम आवास से निकल गए हैं. मुख्यमंत्री आवास में डेढ़ घंटे तक रूपए की पत्नी उनकी बहन बच्चे और भाई मौजूद रहे इस दरमियान बिहार के डीजीपी और पटना के एसएसपी को भी मुख्यमंत्री ने बुलाया था.


मुलाकात कर मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद रुपेश के परिजनों ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. रूपेश कुमार सिंह के परिजन पटना पुलिस के दावे से उलट हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सीएम आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान डीजीपी और एसएसपी भी मौजूद रहे लेकिन मुख्यमंत्री आवास से निकलते हुए इन्होंने भी मीडिया से कोई बात नहीं की.


एक तरफ से रुपेश के परिजन जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पटना पुलिस ने इस मामले में जिसे मुख्य आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया है, उसके परिजन पुलिस के ऊपर बर्बरता का आरोप लगा रहे हैं. मुख्य आरोपी ऋतुराज की मां और पत्नी ने आज पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


उनका कहना है कि रूपेश से जबरदस्ती गुनाह कबूल करवाने के लिए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा और पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने परिवार वालों को टॉर्चर किया. 2 दिनों तक पत्नी को थाने में बिठा कर रखा गया. उसकी पिटाई की गई. हालांकि इन आरोपों पर अब तक पटना पुलिस की कोई प्रक्रिया सामने नहीं आई है.


मुख्यमंत्री आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा था और एसएसपी से इस आरोप की बाबत सवाल तय माना जा रहा था. लेकिन वह बिना किसी बातचीत के वहां से निकल गए.