PATNA : कांग्रेस और गुजरात के सबसे चर्चित जाट नेता हार्दिक पटेल बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शनिवार को हार्दिक पटना आएंगे. इस दौरे पर हार्दिक पटेल सीएम नीतीश से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही हार्दिक राजधानी में खुला संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पटना आएंगे और फिर यहां से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सासाराम जायेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को हार्दिक दोपहर डेढ़ बजे स्पाइस जेट की विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शनिवार की शाम में लेमन ट्री होटल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. खुला संवाद कार्यक्रम में वे युवा और स्टूडेंट्स के साथ-साथ किसानों और मजदूरों से भी बातचीत करेंगे.
10 नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के लिए हार्दिक पटेल रोड के रास्ते सासाराम जायेंगे. वहां हार्दिक रविवार को ही कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम तक पटना लौटेंगे. बताया जा रहा है कि अगली सुबह 11 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हार्दिक पटेल मुलाकात करेंगे और उसी दिन सोमवार को दोपहर की फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.