सीएम नीतीश ने मुंगेर में कई योजनाओं का किया शुभारंभ, 105 करोड़ की लागत से बनेगा वानिकी महाविद्यालय

सीएम नीतीश ने मुंगेर में कई योजनाओं का किया शुभारंभ, 105 करोड़ की लागत से बनेगा वानिकी महाविद्यालय

MUNGER: सीएम नीतीश कुमार ने 105 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वानिकी महाविद्यालय और 80 करोड़ रुपए की लागत से बने वाले अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर का रिमोर्ट के जरिए शिलापट्ट का अनावरण किया शिलान्यास और कार्यारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि वानिकी महाविद्यालय इतना सुंदर होगा की देश भर के लोग देखने के लिए मुंगेर आएंगे.

सीएम ने कहा कि मुंगेर की धरती ऐतिहासिक और पौराणिक है.  योग का एक बड़ा संस्थान मुंगेर में है. हमारी अपनी मान्यता है कि यह देश के सभी हिस्सों के साथ ही दुनिया भर के लोग आते हैं. इस धरती को हम प्रणाम करते हैं.

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय की मांग पर सीएम ने कहा कि यह हम भी चाहते हैं कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो, लेकिन इसके लिए जमीन की आवश्यता पड़ेगी. सीएम ने कहा कि सबसे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगण 20 एकड़ जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.