CM नीतीश कुमार को मिला बर्थडे गिफ्ट, सुपौल के दंपति ने किया ये बड़ा काम

CM नीतीश कुमार को मिला बर्थडे गिफ्ट, सुपौल के दंपति ने किया ये बड़ा काम

SUPAUL : सीएम नीतीश कुमार के जल-जीवन-हरियाली अभियान का असर अब दिखने लगा है। पूरे बिहार में जल-जीवन-हरियाली के तहत पेड़ लगवाएं जा रहे हैं और पानी के स्रोतों को जिंदा रखने के लिए जलाशय, तालाब, आहर, पाइन, पोखर, चौर, नदी आदि का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। सीएम नीतीश की इस मुहिम में सुपौल के एक दंपति ने  चार चांद लगा दिया है।


जिले के चंपानगर के एक दंपति अपने बेटे के पहले वर्षगांठ पर ना केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए 200 पेड़ लगाया है बल्कि सार्वजनिक जगहों पर 50 हैंडपंप भी लगवाए हैं। संदीप कुमार और उनकी पत्नी कुमारी आर्या ने अपने लाडला शिवांशु चौधरी के जन्मदिन के मौके पर नीतीश कुमार की मुहिम को रंग दे दिया है।


उन्होनें गांव में 200 पेड़ लगाए हैं वहीं सार्वजनिक चौक-चौराहों पर राहगीरों और गांव के लोगो के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से 50 चापाकलों को लगवाया है । संदीप के पिता भी गांव में औस-पास के इलाकों में अब तक दस हजार पेड़ लगवा चुके हैं। दंपति और परिवार के इस मुहिम की चंपानगर के मुखिया देवेन्द मंडल ने खुले दिल से सराहना करते हुए कहते है कि ऐसे कदमों से जहां वातावरण तो स्वच्छ-सुंदर होगा ही समाज में एक बड़ा मैसेज भी जाएगा। नीतीश सरकार जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए अरबों खर्च कर रही है। लोगों के ऐसी छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़े काम को अंजाम दिया जा सकता है। वहीं ग्रामीण भी उस पूरे परिवार को दुआ दे रहे हैं।