CM नीतीश को मास्क गिफ्ट करने वाले हैं RJD विधायक, बोले... कोरोना से बचाएगा

CM नीतीश को मास्क गिफ्ट करने वाले हैं RJD विधायक, बोले... कोरोना से बचाएगा

PATNA: आरजेडी के विधायक समीर सेठ सीएम नीतीश कुमार को मास्क गिफ्ट करने वाले हैं. सेठ बोले कि उनसे मुलाकात कर मास्क देंगे. यह मास्क उनको कोरोना से बचाएगा. 

बिहार के लोगों को बांटना चाहिए मास्क

सेठ ने कहा कि बिहार में कोरोना के संदिग्ध मोतिहारी और गया में मिले हैं. ऐसे में सरकार क्या कर रही है. सरकार को कम से कम बिहार के लोगों के बीच मास्क तो बांटना चाहिए. जिससे बचाव हो सके. 

खुद मास्क पहनकर पहुंचे विधानसभा

सेठ खुद मास्क लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे. बोले कि कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. इसीलिए लोगों को मैं मास्क बांट रहा हूं. मास्क लगाकर कम से कम अपने को बचा सकते हैं. सरकार से अपेक्षा करते हैं कि कोरोना वायरस जब गया और मोतिहारी जैसे शहर में दस्तक दे चुका है, तो वैसे लोगों को बचा नहीं सकते हैं लेकिन मास्क को लगाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं. सरकार भी अपने स्तर से  मास्क बंटवाने का प्रयास करें. सरकार यह स्पष्ट करें कि कोरोना वायरस से जो भी बिहार के मरीज हैं वह नहीं मरेंगे.