1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jul 2022 09:55:44 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : CM नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा करेंगे। संवाद में सुबह 11:30 बजे समीक्षा बैठक शुरू होगी। आपको बता दें, भविष्य में बिहार पर प्राकृतिक आपदा के खतरे को कम करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने जल-जीवन-हरियाली की भी शुरुआत की थी। अब आज इसी अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा करने वाले हैं। इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26.10.2019 में जल जीवन हरियाली योजना की शुरू कराई थी। इस योजना का लक्ष्य राज्य में पेड़ो को लगाने के लिए, छोटे तालाब और कुंओ का बनाने का काम करना है। इस अभियान को लेकर सीएम नीतीश पहली भी कई जिलों में समीक्षा कर चुके हैं। आज फिर CM नीतीश कुमार संवाद में सुबह 11:30 बजे समीक्षा बैठक शुरू करेंगे।