PATNA : सीएम नीतीश कुमार कल बेतिया जाएंगे। वे दिवंगत सांसद वैद्यनाथ महतो के श्राद्धकर्म में शामिल होने गुरुवार को बेतिया जाएंगे।बेतिया से सांसद रहे वैद्यनाथ महतो का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
बिहार के वाल्मीकिनगर से जनता दल (युनाइटेड) के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो का पिछले 28 फरवरी की शाम निधन हो गया था। वे 72 वर्ष के थे। दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उन्होनें इलाज के दौरान आखिरी सांस ली।
वाल्मीकि नगर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने 3,54,616 वोटों से जीत दर्ज की थी। महतो को कुल 6,02,660 वोट हासिल हुए थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार शाश्वत केदार को 2,48,044 मत मिले थे।जिला सहकारिता बैंक में कैशियर के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले स्वर्गीय महतो नौतन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते नीतीश कुमार के पहले मुख्यमंत्रित्व काल में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री बने थे। 2009, 2014 व 2019 में वाल्मीकिनगर से सांसद का चुनाव लड़ा। लेकिन, 2014 के चुनाव में भाजपा व जदयू का गठबंधन टूट जाने के दौरान उन्हें भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा था।