स्वास्थ्य विभाग की 182 परियोजनाओं की शुरुआत आज, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

स्वास्थ्य विभाग की 182 परियोजनाओं की शुरुआत आज, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

PATNA : राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक साथ 182 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कुल 1029 करोड़ रुपये की लागत से सरकार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इन परियोजनाओं को जनता के लिए लेकर आई है। 


सीएम नीतीश आज साढ़े तीन बजे पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री खुर्शीद और फिरोज अहमद भी मौजूद रहेंगे। 


सीएम नीतीश जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें 3 बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान और हॉस्टल भवन, 3 जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान और हॉस्टल भवन, 4 पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान और हॉस्टल भवन, 18 एएनएम प्रशिक्षण संस्थान और हॉस्टल भवन, 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 19 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 14 स्वास्थ्य उप केंद्र शामिल हैं। सीएम नीतीश इसके अलावे कोइलवर में 272 बेड वाले मानसिक आरोग्यशाला, डीएमसीएच दरभंगा के सर्जिकल वार्ड का शिलान्यास भी करेंगे। 5 नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 अनुमंडलीय अस्पताल, 43 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 एएनएम प्रशिक्षण संस्थान और हॉस्टल भवन, 1 जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान और हॉस्टल भवन का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे।