1st Bihar Published by: 4 Updated Mon, 26 Aug 2019 09:11:44 AM IST
- फ़ोटो
JAMSHEDPUR : सत्ता में बैठे राजनेता कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का चाहे लाख दावा करें लेकिन दावों की पोल खुल जाती है जब आम लोगों के साथ-साथ निशाने पर उनके करीबी भी आ जाते हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के ऐसे ही दावों की पोल चोरों ने खोल दी है। चोरों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के ससुराल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जमशेदपुर के सोनारी स्थित बुधराम मोहल्ला में सीएम का ससुराल है, जहां रविवार की तड़के चोरी की घटना हुई है। चोरों ने सीएम के साले साहब के घर से जेवरों की चोरी की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर दीवार थाम कर घर के अंदर आए और बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने। मुख्यमंत्री रघुवर दास के साले दीपक साहू के घर में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस परेशान है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है क्योंकि मामला मुख्यमंत्री के ससुराल में चोरी का है।