कर्पूरीग्राम नहीं पहुंचने पर नीतीश से नाराज हुए लोग, राजद ने कर्पूरी ठाकुर का बताया अपमान

कर्पूरीग्राम नहीं पहुंचने पर नीतीश से नाराज हुए लोग, राजद ने कर्पूरी ठाकुर का बताया अपमान

SAMASTIPUR : समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती राजकीय समारोह के तौर पर मनाई जाती है और अबतक की यही परम्परा रही है कि सूबे के मुख्यमंत्री हर साल यहां माल्यार्पण के लिए आते रहे हैं. लेकिन इस साल शायद पहली दफा ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि बिहार सरकार का कोई मंत्री तक यहां नहीं पहुंचा है.


इस मामले पर राजद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार का रवैया यह जाहिर करता है कि ये लोग कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं. राजकीय समारोह में इस तरह से सरकारी उदासीनता से समस्तीपुर के लोगो में काफी निराशा देखी जा रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री ही जिम्मेवार हैं. राजद ने इस मामले को जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान बताया. 


आपको बता दें कि आज राज्य भर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. राजधानी पटना में जेडीयू ऑफिस में जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई. इस समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता पहुंचे थे.