सीएम के बेटे बने डिप्टी सीएम: तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, राजभवन में कल शपथग्रहण समारोह

सीएम के बेटे बने डिप्टी सीएम: तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, राजभवन में कल शपथग्रहण समारोह

DESK: तमिलनाडु कैबिनेट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बड़ा फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की सिफारिश राज्यपाल ने स्वीकार कर ली है। 


सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल से इस बात की सिफारिश की है कि उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का डिप्टी सीएम नामित किया जाएं। जिसके बाद राज्यपाल ने सीएम की सिफारिश को स्वीकार कर लिया। 


अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि 29 सितंबर दिन रविवार को 3 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई के राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।