मुकेश सहनी ने बताई पावर और पैसे की अहमियत बोले ... तेजस्वी को बिना संघर्ष मिली गद्दी

मुकेश सहनी ने बताई पावर और पैसे की अहमियत बोले ...  तेजस्वी को बिना संघर्ष मिली गद्दी

PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी में एक बार फिर से महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि,यदि मुझे पावर मिल जाएगा तो आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित होगी। सहनी ने कहा है कि, राजद सुप्रीमों लालू यादव आज सक्रिय राजनीति में नहीं है। उनकी विरासत तेजस्वी यादव को बिना संघर्ष के मिल गई है।


दरअसल, विकास इंसान पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर कथैया गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीताराम ने कहा कि आज पावर और पैसा बहुत जरूरी है भगवान भी कहते हैं कि कर्म करोगे तभी फल मिलेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद भी आजतक हमारा  हक नहीं मिला है, आज भी हमारे साथ भेदभाव हो रहा है। संविधान में हमें सबसे बड़ा अधिकार वोट कर दिया गया अब हमें सोच समझकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करना होगा।


इसके आगे व्यापी सुप्रीमो ने कहा कि पहले राजा के घर ही राजा जन्म लेते थे लेकिन आज जिसे जनता चाहेगी वही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनेगा। आज देश आजाद हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर कब्जा कर लिया। के बाद बिहार से ही जेपी आंदोलन हुआ और ओबीसी को आरक्षण मिला। आज निषादों को कई राज्यों में आरक्षण मिल रहा है लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में नहीं मिल रहा है यह उचित नहीं है। इसलिए हमें हमारे अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।


वही, सहनी ने लालू, नीतीश, रामविलास पासवान  औरमुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि जब यह लोग मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले अपने समाज के लिए काम किया उन्हें अधिकार दिया इसलिए अब हमें हमारी मदद के लिए हमारे समाज के व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री बनना होगा। 


इधर, सहनी ने खुद को मुख्यमंत्री बनाने की चाहत करते हुए कहा कि आज हमारे 4 विधायक जीते हैं अगर आप लोग चाहे तो कल हमारे 40 विधायक भी हो सकते हैं हमें जरूरत है एक साथ रहकर संघर्ष करने की अगर संघर्ष करेंगे तो अधिकार भी लेकर रहेंगे और जीत हासिल करेंगे।