CIPET और NTPC के बीच हुआ MoU, बिहार के बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार का अवसर

CIPET और NTPC के बीच हुआ MoU, बिहार के बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार का अवसर

DESK: CIPET और NTPC के बीच MoU पर हस्तांक्षर हुआ है। बिहार के बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद प्लास्टिक उद्योग में नियोजित किया जाएगा। CIPET के निदेशक व प्रमुख संजय कुमार चौधरी ने इस बात की जानकारी दी।


रसायन व उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सिपेट संस्थान हाजीपुर और NTPC कांटी , मुज़फ्फरपुर के बीच स्व रोजगार और कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन किया गया। समझौता ज्ञापन के अनुसार बिहार राज्य के 20 बेरोजगार युवकों / युवतियों को स्व-रोजगार और प्लास्टिक्स क्षेत्र में तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण सिपेट संस्थान द्वारा प्रदान किया जाएगा। 


प्रशिक्षण के बाद इन युवकों और युवतियो को प्लास्टिक उद्योग में नियोजित भी कराया जाएगा। समझौता ज्ञापन के समय सिपेट संस्थान के निदेशक व प्रमुख संजय कुमार चौधरी, सुकुमार दास, रविशंकर, कुमार सुधांशु शेखर व मोहित कुमार मौजूद थे।