बिहार: 5 दिनों से लापता भाकपा नेता का शव बरामद, झाड़ी में मिली लाश

बिहार: 5 दिनों से लापता भाकपा नेता का शव बरामद, झाड़ी में मिली लाश

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी से भाकपा नेता 5 दिनों से लापता थे,  जिसके बाद के बाद शव झाड़ी में फेंका बरामद हुआ है.  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल मधुबनी भेज दिया है.


बता दें सोमवार को लुआही प्रखंड पुरसौलिया गांव के झाड़ी में ही ग्रामीण रामटहल पूर्वे का शव पश्चिम झौआ टोल जानेवाली सड़क के पास कब्रिस्तान के निकट झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि  गांव की महिलाएं और बच्चे बकरी चराने के लिए गांव से पश्चिम झौआ टोल की ओर जा रहे थे कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही झाड़ी से बदबू आ रहा था. जब वे पास गए तो देखा कि लाश पड़ी है जिसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई जिसके बाद तब पता चला कि यह लाश ग्रामीण रामटहल पूर्वे की है


जानकारी के अनुसार मृतक के मुंह पर तेजाब फेंकने से पूरा मुंह जला हुआ था. मृतक की बहू ने बताया कि मेरे ससुर रामटहल पूर्वे 5 मई को 3 बजे दिन में घर से निकले थे. जब रात में वापस घर नहीं आए. तब 6 मई को उनके मोबाइल पर फोन किया. रिंग होने के बाद दुबारा फोन ऑफ बताने लगा. तब किसी अनहोनी की आशंका से हमलोगों ने खोजबीन किया गया. बाद में इसकी सूचना रविवार को कलुआही थाना को दी गई. वही सोमवार को गांव के पश्चिम झाड़ी से शव मिलने की जानकारी मिली.


मृतक रामटहल पूर्वे के परिवार में केवल उनकी एक विधवा बहू और पोता है. फिलहाल पोता भी अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंबई गया हुआ है. रामटहल पूर्वे का एक बेटा और एक बेटी थी. उनदोनों की भी पहले ही मौत हो गई.