CHHAPRA : छपरा में चुनावी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोग गोलियों का शिकार हो चुके हैं। इन तीन लोगों में से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफऱ कर दिया गया है। चुनावी रंजिश को लेकर हुए भारी उपद्रव के बाद जिला प्रशासन ने जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को अपनी हिरासत में लिया है और हालात पर काबू करने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान सोमवार को बूथ संख्या- 118 और 119 पर भारी हंगामा हुआ था। लोगों ने सारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या पर बूथ क़ब्ज़ा करने का आरोप लगाया था। इसी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह बीजेपी और आरजेडी समर्थक आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी की गई।
गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। मृतक की पहचान नगर थानाक्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी नागेन्द्र राय का 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। जबकि 30 वर्षीय गुड्डू राय और 40 वर्षीय मनोज राय गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद भिखारी ठाकुर चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर दो दिनों के लिए पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है।