बिस्किट और मिक्चर चोरी करने के आराेप में 4 नाबालिग की पिटाई, लोगों ने घंटों खंभे में बांधा, भीड़ से पुलिस ने सभी को छुड़ाया

बिस्किट और मिक्चर चोरी करने के आराेप में 4 नाबालिग की पिटाई, लोगों ने घंटों खंभे में बांधा, भीड़ से पुलिस ने सभी को छुड़ाया

BEGUSARAI: बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के फजिलपुर गांव में नाबालिग बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में इन चारों नाबालिक को लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद चारों को खंभे में बांधकर घंटों रखा गया। इस दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ तमाशाबीन बनी रही। लोग बच्चों की पिटाई को देखते रहे लेकिन किसी ने उसे भीड़ से छुड़ाने की कोशिश नहीं की। पिटाई के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 


इस वीडियो में 4 नाबालिग बच्चों को साफ तौर पर रस्सी से खम्भे में बांधे देखा जा सकता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चार स्थानीय बच्चों पर आरोप लगाया कि ये सभी एक किराना दुकान में घुसकर बिस्कुट और कुरकुरे की चोरी की। चोरी के दौरान चारों पकड़े गये जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ गयी और भीड़ के हत्थे ये चारों बच्चे चढ़ गये। बिस्कुट और कुरकुरे चुराने की सजा लोगों ने पिटाई से दी। जिसे मन आ रहा था वो इन नाबालिग बच्चों पर अपना हाथ साफ कर रहा था। 


इससे भी मन नहीं भरा तो इन चारों को खंभे में बांधकर घंटों रखा। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस ने चारों नाबालिक को भीड़ से छुड़ाया। सभी नाबालिक बच्चों को छुड़ाकर थाने ले गई। जहां पुलिस ने सभी बच्चों के अभिभावकों को थाने पर बुलाया और बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा किसी भी तरह का लिखित शिकायत नहीं की गयी है। बच्चों की पिटाई व खंभे में बांधे जाने की विडियो पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है।


मिली जानकारी के मुताबिक फजिलपुर गांव के चार नाबालिक बच्चों को चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। घटना शनिवार की सुबह को बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के चार बच्चे पर एक किराना दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके दुकान घुसकर में कुरकुरे सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली है। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। यहां दुकान दार ने कुछ लोगों के सहयोग से चारों बच्चों को हाथ उल्टा का रस्सी से हाथ बांध दिया और भीड़ तमाशा बनी रही। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा इसका फायदा उठाकर बच्चों की पिटाई भी गई । बच्चों की पिटाई होते देख  किसी ग्रामीण ने पुलिस की इसकी सूचना दी। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर नाबालिग बच्चों को भीड़ से निकाला और सभी को उनके अभिभावकों के हवाले किया।