ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार Vaishali viral video : फ्री में सिगरेट और गुटखा न देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल Drug Prices Impact: देश में महंगी होंगी दवाईयां, सरकार ने ले लिया फैसला; जानिए क्या है पूरी खबर BSEB Dummy Admit Card : बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, इस दिन तक कर सकेंगे सुधार Bihar News: बिहार में बेलगाम बस ने सगे भाइयों को रौंदा, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम Bihar News: गजब....निर्दलीय प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट नीतीश कैबिनेट में 'मंत्री' बन गए, जिसके मतगणना अभिकर्ता बने थे...उन्हें सिर्फ 327 मत मिले Bihar political news : सम्राट चौधरी के निजी सचिव के नाम पर MLC नीरज कुमार को धमकी भरा पत्र, मैसूर से भेजे गए अभद्र टिप्पणी वाला लेटर Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे चाचा-भतीजे की मौत, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार; गई जान Bihar Police Action : सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बिहार में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली

चिराग पासवान ने दावा किया-नहीं टूटेगी मेरी पार्टी, विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं, हमारे सारे सांसद एकजुट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 07:36:15 PM IST

चिराग पासवान ने दावा किया-नहीं टूटेगी मेरी पार्टी, विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं, हमारे सारे सांसद एकजुट

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे में लोजपा(रामविलास) के सांसदों की चर्चा लगातार हो रही है. चर्चा ये है कि चिराग पासवान की पार्टी के तीन सांसद अलग राह पकड़ सकते हैं. अब चिराग पासवान ने खुद इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा-काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. मेरी पार्टी के टूटने की अफवाह विपक्ष के लोग फैला रहे हैं. उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी.


चिराग का दावा

पटना पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा(रामविलास) के सभी सांसद एकजुट हैं. उनके टूटने की अफवाह फैलायी जा रही है. जबकि सांसदों ने खुद बता दिया है कि ये खबर पूरी तरह से गलत है. चिराग ने कहा- कभी मेरी पार्टी टूटी थी, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. अब मेरी पार्टी टूटने वाली नहीं है. जिन सांसदों के टूटने की बात कही जा रही है, उन्होंने खुद मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली है.


बता दें कि सियासी गलियारे में चर्चा आम है कि चिराग पासवान की पार्टी में टूट होने वाली है. दरअसल चिराग पासवान और उनकी पार्टी के नेता पिछले कुछ दिनों से एससी-एसटी आरक्षण, लेटरल एंट्री और वक्फ बोर्ड बिल से लेकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी के स्टैंड के खिलाफ बयान दे रहे हैं. चर्चा ये है कि बीजेपी इससे नाराज है. लिहाजा बीजेपी के नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी के कम से कम तीन सांसदों से संपर्क साध रखा है. लेकिन चिराग पासवान ने इसे अफवाह करार दिया.


चिराग के सुर बदले

हालांकि पटना पहुंचे चिराग पासवान के सुर आज बदले-बदले से नजर आय़े. 25 अगस्त को रांची में अपनी पार्टी की बैठक के बाद चिराग पासवान ने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी. गुरूवार को जब पटना में मीडिया ने उनसे जातीय जनगणना पर सवाल पूछा तो चिराग ने कहा कि इंडी गठबंधन को पहले अपनी सरकार वाले राज्यों में जातीय जनगणना कराना चाहिये.


चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जातीय जनगणना से लेकर आऱक्षण जैसे मुद्दे पर ड्रामा कर रहे हैं. अगर उन्हें जातीय जनगणना की इतनी फिक्र है तो उन राज्यों में करवायें जहां कांग्रेस या इंडी गठबंधन की दूसरी पार्टियों की सरकार है. बिहार में तो जातीय जनगणना हो चुकी है. चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री खुद ये कह चुके हैं कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने आरक्षण को जो प्रावधान किया था उससे छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. फिर तेजस्वी यादव किस मुद्दे पर आंदोलन करना चाहते हैं.