चिराग के लिए चक्रव्यूह तोड़ेंगे अभिमन्यु, LJP से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

चिराग के लिए चक्रव्यूह तोड़ेंगे अभिमन्यु, LJP से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु जल्द ही लोग जनशक्ति पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अभिमन्यु विधानसभा का अगला चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर लड़ने वाले हैं. एलजेपी में शामिल होने को लेकर अभिमन्यु की मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से कई दफे हो चुकी है.

देखिये वीडियो :


पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु लगातार राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं. अभिमन्यु अपनी टीम के जरिए सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर भी काफी एक्टिव हैं. लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा का टिकट लेना आसान नहीं होगा. लिहाजा अब वह चिराग पासवान के जरिए चक्रव्यूह भेजने की तैयारी में हैं. अभिमन्यु पटना के फतुहा, मनेर या फिर किसी अन्य सीट से विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं और इसके लिए उन्होंने एलजेपी को चुना है.


अभिमन्यु चिराग पासवान से दिल्ली में कई दफे मुलाकात भी कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही पार्टी का दामन भी थाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस ने इस पर ब्रेक लगा दिया. कोरोना के कारण अगर 14 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली एलजेपी की रैली स्थगित नहीं होती तो अभिमन्यु चिराग के साथ मंच पर नजर आते. अब इंतजार कोरोना के कहर के शांत होने का है.