साइडलाइन किए गए पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान को मिली प्रदेश लोजपा की कमान

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर खाने से निकल कर आ रही है जहां रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को प्रदेश एलजेपी से साइडलाइन कर दिया गया है. उनकी जगह रामविलास पासवान के बेटे और संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान को प्रभारी प्रदेश लोजपा की कमान दी गई है. 

पशुपति कुमार पारस को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन के बाद दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खाली था. पशुपति पारस को दलित सेना की कमान देने के साथ प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह और चिराग पासवान प्रदेश में पार्टी की कमान संभालेंगे.

रामविलास पासवान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि चिराग पासवान प्रदेश एलजेपी के अध्यक्ष होंगे. पासवान के इस ऐलान से साफ है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब चिराग हर फैसला लेने को स्वतंत्र होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में एलजेपी के अंदर से लगातार ये खबरें आती रहीं कि चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच कई मुद्दों पर एक राय नहीं है. रामविलास पासवान ने इस समस्या का हल निकालते हुए पशुपति कुमार पारस को दलित सेना का अध्यक्ष बनाते हुए प्रदेश की कमान चिराग के हाथ मे दे डाली है.