PATNA : प्रदेश बीजेपी की कमान मिलने के बाद पार्टी के सांसद चिराग पासवान आज पहली बार पटना पहुंचेंगे। उनके पटना आगमन को लेकर एलजेपी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर चिराग पासवान के स्वागत की जबरदस्त तैयारी है।
चिराग पासवान आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने के बाद वह सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए सीएम आवास जाएंगे। एलजेपी का प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी यह पहली मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात में मौजूदा उपचुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे।
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को प्रदेश एलजेपी का प्रभारी अध्यक्ष बनाया है। रामविलास के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन उन्हें दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद चिराग को यह जिम्मेदारी मिली है।