1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 03 Jul 2019 11:38:46 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़ा होते रहते हैं. सूबे में लचर शिक्षा व्यवस्था के कई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है जहां स्कूली बच्चे से टीचर मजदूरी करवा रहे हैं. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूली बच्चों से काम करवाया जा रहा है. बच्चें ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड रहे हैं और शिक्षक मोबाइल पर बात कर रहे हैं. पूरा मामला जिले के बाजपट्टी थाना इलाके के संडवारा मध्य विद्यालय का है. जहां शिक्षक बच्चों से मजदूरी करवा रहे हैं. ये तस्वीरें सरकारी स्कूल के हकीकत को बयां कर रही हैं. एक तरफ सरकार शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है वहीं दूसरी ओर ऐसी तस्वीरें उनके दावे का पोल खोलती हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो में मोबाइल पर बात करते दिख रहे शिक्षक मोहम्मद सफीक हैं. मोहम्मद सफीक सामने खड़े होकर बच्चों से काम करवा रहे हैं. ऐसी शर्मनाक तस्वीरें सामने आने के बाद क्या जिला शिक्षा पदाधिकारी दोषी शिक्षक के ऊपर कार्रवाई करेंगे. यह तो आने वाला समय ही बताएगा. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट