जान का दुश्मन बनाई भाई: छोटे ने बड़े भाई को चाकू से गोदा, भूमि विवाद में वारदात को दिया अंजाम

जान का दुश्मन बनाई भाई: छोटे ने बड़े भाई को चाकू से गोदा, भूमि विवाद में वारदात को दिया अंजाम

BEGUSARAI: बेगूसराय में भूमि विवाद को लेकर एक छोटा भाई बड़े भाई की जान का दुश्मन बन गया। आरोपी भाई ने घर में घुसकर अपने बड़े भाई को चाकू से गोद डाला। घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, बेगूसराय में भूमि विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा इलाके की है। घायल की पहचान वीरपुर थाना अंतर्गत पर्रा वार्ड 9 निवासी उमाशंकर तांती के 27 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार तांती के रूप में हुई है।


घायल शख्स ने बताया कि उसका छोटा भाई बिना किसी को हिस्सा दिए अवैध तरीके एक बीघा जमीन को बेच दिया है। स्थानीय स्तर पर पंचायत रखा गया तो उसे भी बहिष्कार कर दिया और रात में घर घुसकर पहले मारपीट की फिर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 


उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और आरोपी को तलाश कर रही है। बता दें कि जिले में एक तरफ जहां अपराधियों ने तांडव मचा रखा है तो दूसरी तरह भूमि विवाद में अपने ही अपनों का खून बहाने से परहेज नहीं कर रहे हैं।