राज्य निर्वाचन आयोग से छपरा मेयर राखी गुप्ता को बड़ा झटका, तीन बच्चों के चक्कर में गई कुर्सी

राज्य निर्वाचन आयोग से छपरा मेयर राखी गुप्ता को बड़ा झटका, तीन बच्चों के चक्कर में गई कुर्सी

CHHAPRA: तीन बच्चों के मामले में छपरा की मेयर राखी गुप्ता की कुर्सी छिन गई। गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राखी गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है। राखी गुप्ता ने अपने नामांकन के दौरान हलफनामें में गलत जानकारी दी थी। हलफनामें में राखी ने दो बच्चों का जिक्र किया था लेकिन कागजातों के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं। 


राखी ने छपरा नगर निगम से मेयर के चुनाव में जीत हासिल की थी। छपरा की पूर्व मेयर सुनीता गुप्ता ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी और राखी गुप्ता के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने राखी गुप्ता को अयोग्य घोषित करते हुए उन्हें मेयर के पद से बर्खास्त कर दिया। 


अयोग्य घोषित होने के बाद राखी गुप्ता ने कहा है कि हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन था लेकिन इससे पहले ही आयोग ने अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने कहा है कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा। बता दें कि मेयर चुनाव में जीत के बाद राखी गुप्ता पहली बार सुर्खियों में आई थीं। राखी ने पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी और पहली बार में ही उन्हें बड़ी जीत मिली थी।