मधेपुरा: चौकीदार हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हथियार समेत 4 अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा: चौकीदार हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हथियार समेत 4 अपराधी गिरफ्तार

MADHEPURA: मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकीदार हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दबोचा है। मधेपुरा पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि बीते 28 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र स्थित मधेपुरा भेलवा मार्ग पर शर्मा टोला के पास थाने में पदस्थापित चौकिदार गुरुदेव पासवान अपराधियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। पुलिस के लिए इस हत्याकांड का उद्भेदन करना और अपराधियों को गिरफ्तार करना एक बड़ी चुनौती थी। थाने में मामला दर्ज होते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी। 


अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें नगर अंचल निरीक्षक प्रेम कुमार, नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, घैलाड़ ओ०पी० अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, मठाही शिविर अध्यक्ष शिशुपाल, भर्राही ओ०पी० अध्यक्ष रमेश कुमार, कमांडो एवं टेकनिकल सेल के सदस्य तथा अन्य सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। जांच में जुटी टीम को हत्याकांड में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी हुई। 


पता चला कि ये लोग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह जमा हुए हैं। फिर क्या था यह सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया। इस दौरान चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य भागने में सफल रहे। इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। 


पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों ने चौकिदार हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि अन्य फरार अपराधी भी जल्द गिरफ्तार किये जाएंगे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में भेलवा का विक्कु, अनमोल मंडल, एहसान अंसाली और मठाही का बिट्टू शामिल है। इन चारों के पास से दो देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है।