1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jun 2022 08:47:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के उन शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है जिनका नियोजन छठे चरण में हुआ है। छठे चरण में नियोजित हुए शिक्षकों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फ़ैसला लिया है। छठे चरण में नियुक्त 42 हजार नियोजित शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और निदेशक रवि प्रकाश, प्राथमिक शिक्षा व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें छठे चरण में नियुक्त 42 हजार नियोजित शिक्षकों को सशर्त वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया।
बता दें कि यदि आपके प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो गया हो या अभी प्रक्रिया में है दोनों स्थिति में योगदान की तिथि से मासिक वेतन मिलेगा। वही मार्च 2023 के बाद भी अगर प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हुआ हो तब विभाग द्वारा अप्रैल 2023 से वेतन देने के संदर्भ में तब निर्णय लिया जाएगा।
