रांची यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी, यूनिवर्सिटी प्रशासन को कड़ा निर्देश

1st Bihar Published by: 17 Updated Thu, 29 Aug 2019 12:29:35 PM IST

रांची यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी, यूनिवर्सिटी प्रशासन को कड़ा निर्देश

- फ़ोटो

रांची: छात्रसंघ चुनाव को लेकर खबर आ रही है कि रांची यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारियां शरू कर ली गयी है. वहीं रांची यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश कुमार पांडेय ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कड़ा निर्देश दिया है कि चुनाव से जुड़ी तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. आपको बता दें, 18 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभागों में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी और चुनाव के अगले दिन ही यानी 19 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह भी होगा. वहीं यूनिवर्सिटी में चुनाव संघ को लेकर लगातार बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, वीसी रमेश कुमार पांडेय विभागाध्यक्षों, कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ छात्र संगठनों से भी लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अहम मुद्दें को उठाते हुए छात्रसंघ से भी राय लिया जा रहा है. वहीं यूनिवर्सिटी ने चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 11 सितंबर को प्रत्याशी अपने अपने कॉलेज में नॉमिनेशन करेंगे. वहीं 13 सितंबर को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी और 14 सितंबर तक छात्र अपना नाम वापस ले सकेंगे. वहीं 16 सितंबर को कॉलेज और पीजी विभाग में चुनाव प्रचार ख़त्म किया जाएगा.