सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

RANCHI: सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. घटनास्थल से एक एके 47, 2 एसएलआर, एक  रायफल, एक मोटोरोला वायरलेस और पांच मोबाइल फोन समेत भारी मात्रा में हथियार व कारतूस मिलने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि जवान सर्च अभियान में निकले हुए थे इस दौरान ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाबी कार्रवाई में जवानों ने टीपीसी के एक नक्सली को मारा गया. यह मुठभेड़ चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरू-नवाडीह जंगल में हुई है.

 चतरा एसपी ने बताया अखिलेश वी. वारियार ने कहा कि टीपीसी के नक्सली मारा गया है. लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उसका नाम क्या है और वह कहा का रहने वाला था. बता दें कि इस एरिया में टीपीसी नक्सली गिरोह सक्रिय है. ये संगठन  ठीकेदार और कोयला कारोबार में जुटे कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों से लेवी मांगता है. नहीं देने पर गाड़ियों में आग लगा देता है और काम को बंद करा देता है. इस एरिया में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है.