CHATRA : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का चुनाव प्रचार अब से कुछ घंटों बाद समाप्त हो जाएगा। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान से जमकर गरजे हैं। अमित शाह ने चतरा में चुनावी रैली की है जिसमें उन्होनें जमकर विपक्ष का बखिया उखेड़ी। वहीं वर्तमान बीजेपी की रघुवर सरकार का खूब गुणगान किया।
अमित शाह ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार ने पिछले पांच सालों में झारखंड में विकास की गंगा बहा दी है। रघुवर सरकार मे जहां सूबे में सड़कों का जाल बिछा दिया है वहीं घर-घर बिजरी भी पहुंचा दी।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने समाज के सभी तबकों के विकास का ख्याल रखा। किसानों को भरपूर सहायता पहुंचायी। उन्होनें इस मौके पर ओबीसी कार्ड खेलते हुए कहा कि दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो इस बार एक कमिटी बना कर ओबीसी समाज को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। कमिटी में आदिवासी हितों को ख्याल रखते हुए ओबीसी समाज को लाभ पहुंचाया जाएगा।
वहीं चुनावी सभा में उम्मीदों के मुताबिक नहीं पहुंची भीड़ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं जानता हूं दस-पन्द्रह हजार की भीड़ जुटाकर चुनाव नहीं जीता जा सकता ।लेकिन मैं भी बनिया हूं वोटों का हिसाब-किताब करना जानता हूं। आगे उन्होनें कहा कि जो भी लोग सभा में पहुंचे हैं वे अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से अपील करें कि वे बीजेपी को वोट करें।