BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से है, जहां एक स्कूटी से पूरे क्वार्टर में आग लग गई। आग लगने के बाद यहां ज़ोरदार धमाका हुआ और घर की छत भी उड़ गई। घटना जिले के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप की है। दरअसल, रिफाइनरी कर्मी संजय कुमार के क्वार्टर नंबर F 3-33 में ये पूरी घटना घटी है। उन्होंने अपनी स्कूटी को चार्ज में लगाया था। चार्ज में लगाते ही चार्जिंग प्वाइंट में जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरे क्वार्टर में आग फ़ैल गई।
इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की लपटें देखकर लोगों में अफरातफरी मची गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आग बुझाने की कोशिश स्थानीय लोगों ने भी की थी, लेकिन आग की लपटें काफी तेज़ हो चुकी थी। बाद में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
घटना से जुडी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ आग पर काबू पाने के दौरान एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस भी गए, जिन्हे बेगूसराय के ही एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।