ब्रेकिंग न्यूज़

महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर

चर्चित सत्यदेव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब भी फरार, घर पर लगा इश्तेहार, सरेंडर नहीं किया तो होगी कुर्की-जब्ती

चर्चित सत्यदेव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब भी फरार, घर पर लगा इश्तेहार, सरेंडर नहीं किया तो होगी कुर्की-जब्ती

25-Jun-2024 10:13 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: 3 जून को खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा निवासी सत्यदेव आर्य की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में नवडीहा से एक और कटिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था लेकिन मुख्य आरोपी नरेंद्र कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की लेकिन वो पकड़ा नहीं गया। अब पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार लगा दिया है और चेतावनी दी है कि यदि सरेंडर नहीं किया तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। 


जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा में बीते 03 जून को हुये सत्यदेव आर्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित नरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मंगलवार को उसके घर में इश्तेहार चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ नरेंद्र कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया. गौरतलब है कि बीते 3 जून को जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी संजय आर्य के 19 वर्षीय पुत्र सत्यदेव आर्य की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके दो दिन बाद 5 जून को पुलिस ने गड्ढे में छुपा कर रखे गए सत्यदेव के शव को बरामद किया था तथा मामले में छानबीन कर रही है. 


इस मामले में पुलिस ने नवडीहा से ही प्रियांशु कुमार तथा कटिहार निवासी प्रीतम कुमार उर्फ राजा को भागलपुर से गिरफ्तार किया था. हालांकि इस मामले में आरएएफ जवान नरेंद्र कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है, तथा उसी की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को उसके घर इश्तेहार चस्पा किया गया है. इस दौरान नरेंद्र कुमार को यह चेतावनी दी गई है कि 21 जुलाई तक हरहाल में आत्मसमर्पण करना है. समय सीमा के अंदर ऐसा नहीं करने पर घर की कुर्की- जब्ती की जाएगी. बता दें कि पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि जिस दौरान सत्यदेव अपने दुकान से घर लौटा था, तभी किसी ने फोन कर उसे बुलाया फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी. 


हत्या के पीछे का कारण पुलिस फिरौती के लिए रकम वसूलना बता रही है, हालांकि इस मामले में अभी और भी कई परत खुलना बाकी है. फिलहाल सत्यदेव हत्याकांड के तार अब कटिहार तक पहुंच गये हैं. दरअसल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भागलपुर से प्रीतम कुमार उर्फ राजा, पिता नवीन यादव को गिरफ्तार किया है. जो कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बखिया कुशालपुर का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार प्रीतम कुमार उर्फ राजा की निशानीदेही पर हत्या में प्रयुक्त शावल को बरामद कर लिया है. 


जिसे हत्या के बाद जमीन में गाड़ दिया गया था. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने पहले चार युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तीन की संलिप्तता सामने नहीं आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. पुलिस इस मामले में नवडीहा गांव निवासी प्रियांशु कुमार को पहले ही जेल भेज चुकी है और अब प्रीतम को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपित आरएएफ जवान नरेंद्र कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. 


गौरतलब है कि नरेंद्र कुमार पुलिस के डर से मुंबई में छुपा हुआ था, तथा इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. लेकिन सही समय पर छापेमारी नहीं कर पाने के कारण वह वहां से भाग निकला था और इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने लापरवाही बरतने को लेकर खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर यह कदम उठाया है.