SITAMARHI : एक अजीबोगरीब घटना सीतामढ़ी जिले से सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक महिला को 15 लाख रुपये की चरस के साथ अरेस्ट किया गया है. महिला पेशे से सीएसपी संचालक बताई जा रही है. जिसने उल्टे अवैध संबंध के कारण एसएसबी कमांडेंट को फंसाने का आरोप लगाया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखण्ड की है. जहां एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल के कान्हवा बॉर्डर से एक महिला को चरस तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया है. 25 लाख की चरस के साथ महिला को पकड़ा गया है. आरोपी महिला आशा देवी ने बताया कि वह सीएसपी संचालक है. एसएसबी के कमांडेंट उसे फंसा रहे हैं. उसके बताया कि एसएसबी कमांडेंट भोला नाथ यादव का एक महिला के साथ अवैध संबंध है. जिसका विरोध वो और उनका परिवार करता था. इसी गुस्से के कारण एसएसबी कमांडेंट ने उसे फंसाने की साजिश रची और उसे चरस तस्करी के आरोप में फंसा दिया.
गिरफ्तार महिला के पास से जो चरस बरामद हुई है. अंतराष्ट्रीय मार्केट में उसकी कीमत 25,00,000 आंकी गई है. महिला ने बताया कि वह अपने कान्हवा स्थित सीएसपी केंद्र जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में से एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ लिया और 1 किलो चरस रखकर उसे फंसाने की साजिश रच दी. महिला का यह बयान पुलिस कस्टडी में रहते हुए एक वीडियो के जरिए सामने आया है.