चार बच्चों के बाप ने किया नाबालिग लड़की से रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

चार बच्चों के बाप ने किया नाबालिग लड़की से रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला परसौनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां चार बच्चों के बाप ने एक नाबालिक लड़की के साथ दरिंदगी की है. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया. 


जानकारी के अनुसार, आरोपी शत्रुधन बैठा पीड़िता का पड़ोसी है और चार बच्चों का पिता भी है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस ने IPC की धरा 376(AB) के तहत और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. वही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिया सीतामढ़ी भेजा गया है.