छपरा: सरयू नदी में नाव पलटने से 19 लोग डूबे, नदी से निकाले गये 10 लोग, 2 का शव बरामद, 7 अभी भी लापता

छपरा: सरयू नदी में नाव पलटने से 19 लोग डूबे, नदी से निकाले गये 10 लोग, 2 का शव बरामद, 7 अभी भी लापता

CHAPRA: छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहां सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। 2 शव को बरामद किया गया है वही 7 लोगों के लापता होने की सूचना है। घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। 


बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग मजदूर हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी। मौके से 2 शव को बरामद किया गया है जबकि 7 लोग अभी भी लापता है। नाव पर कुल 19 लोग सवार थे। जिनमें 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। लापता 7 लोगों का पता लगाने में जिला प्रशासन की टीम जुटी है।


मौके पर पहुंचे डीएम अमर समीर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाव पर सवार सभी मजदूर हैं जो प्रतिदिन सुबह में दियारा क्षेत्र में सब्जी की खेती करने जाते है और शाम में घर वापस लौटते है। दियारा से घर लौटने के क्रम में नदी में नाव हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 19 लोग सवार थे जिसमे 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि दो लोगों का शव बरामद हुआ है। वही 7 लोग अभी भी लापता है। जिनकी तलाश जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से तलाश में जुटी है।