पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
CHAPRA: छपरा में रफ्तार का कहर जारी है। रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली। पहली घटना अमनौर-भेल्दी मुख्य मार्ग की है जहां अनियंत्रित ई-रिक्शा की ठोकर से चार साल की बच्ची की मौत हो गयी है। घटना से गुस्साएं लोगों ने ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। वही दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा की है जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां और दुधमुंहे बेटे की मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों हंगामा मचाया।
पहली घटना अमनौर -भेल्दी मुख्य मार्ग एसएच -104 के बीच बांदे गाँव के पास मंगलवार को एक नियंत्रित टोटो के ठोकर से एक चार वर्षीय लड़की की मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने टोटो को सड़क के बीच रखकर आग के हवाले कर दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। मृत बच्ची बांदे गांव के ताहिर हुसैन के छोटी पुत्री नाजिया खातून बताई जाती है। ये तीन बहनों में सबसे छोटी थी। पुत्री की मौत के वियोग में मां रजिया खातून और पिता तड़प-तड़प कर रोने लगी। बेटी की मौत से दोनों काफी सदमें में हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है कि नाजिया के पिता वाहन रिपेरिंग का काम करते है। पिता से पैसा लेकर पास के दुकान से बिस्किट खरीदकर बेटी लौट रही थी। भेल्दी की तरफ से तेज गति में आ रही ई-रिक्शा ने बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों को रोता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर प्रदर्शन और हंगामा करने लगे। जिससे अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और यातायात बहाल कराया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्मार्टम के लिए छपरा भेजा वही ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
वही दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के पास एनएच-19 पर ट्रक की चपेट में आने से मां और उसके दुधमुंहे बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतका की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सोनू शर्मा की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी के रूप में हुई है जो अपने देवर मोनू शर्मा के साथ बाइक पर अपने आठ माह के पुत्र को डॉक्टर से दिखाने के लिए छपरा आ रही थी लेकिन रौजा पोखरा के समीप उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई।
ट्रक के नीचे दबने से प्रीति की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका दुधमुंहा पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी भी मौत हो गई जबकि मृतका के देवर घायल हो गये जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साये लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा।