CHAPRA: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के साढा ढाला स्थित खनुआ नाले से बोरे में बंद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद नाले से बोरे को बाहर निकाला गया।
बोरे में से एक युवक का शव बरामद किया गया है। काफी प्रयास के बाद भी युवक की शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। जिसके शरीर पर जख्म के निशान है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को बोरे में भरकर खनुआ नाले में इसलिए फेंका गया है।
शव की शिनाख्त नहीं हो पाए इसलिए ऐसा किया गया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।