चंद्रशेखर पर एक बार फिर बरसे जेडीयू विधायक, कहा-चिरकुट वाला काम किये हैं मंत्री जी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Jan 2023 08:46:10 PM IST

चंद्रशेखर पर एक बार फिर बरसे जेडीयू विधायक, कहा-चिरकुट वाला काम किये हैं मंत्री जी

- फ़ोटो

BHAGALPUR: रामचरितमानस को लेकर दिये गये विवादित बयान को लेकर जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार सिंह ने एक बार फिर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है इसलिए इलाज कराना बहुत जरूरी है। इलाज नहीं किया गया तो वे इसी तरह से टिप्पणी करते रहेंगे। मंत्री जी चिरकुट वाला काम किये हैं उन्हें हिन्दुत्व में विश्वास नहीं है उनमें ज्ञान की घोर कमी है। शिक्षा मंत्री इसे हमारी मजबूरी और लाचारी ना समझे। 


बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के विवादित बयान पर सियासी भूचाल अभी भी मचा हुआ है। एक तरफ जहां ट्विटर के जरिए शिक्षा मंत्री को घेरा जा रहा है तो वही महागठबंधन में नेता भी लगातार हमलावर हैं। अब तो उनके खिलाफ दिल्ली समेत बिहार के विभिन्न जिलों में केस दर्ज कराया जा रहा है। 


इसी बीच भागलपुर पहुंचे परबत्ता विधानसभा से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव सिंह ने शिक्षा मंत्री को दिमागी तौर पर बीमार बता दिया। उन्होंने कहा कि उनको अपना बयान हर हाल में वापस लेना होगा उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी होगी। साथ ही दिमाग का इलाज भी कराना होगा। मंत्री जी चिरकुट वाला काम किये हैं। यदि उन्हें हिंदू धर्म से दिक्कत है तो वह दूसरा धर्म कबूल कर ले।