DESK: बीजेपी ने अपने अय्याश नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया पर कार्रवाई की है. बीजेपी 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. कथूरिया प्रेमिका से मिलने के चक्कर में दूसरी मंजिल से गिरकर पैर तोड़वा लिए थे. हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने यह कार्रवाई की है. इस नेता की करतूत से बीजेपी की फजीहत हो रही थी.
प्रेमिका के पति को देख छत से लगाई थी छलांग
चढ़ीगढ़ में बीजेपी के नेता अपने महिला मित्र से चुपके से मिलने के लिए उसके घर गए थे. दरवाजा महिला के बदले उसके पति ने खोला. पति को देखते ही बीजेपी के नेता दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़े. हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया पंचकूला के रहने वाले हैं. वह महिला मित्र से मिलने के लिए उसके घर गए थे. महिला के पति को देख वह डर गए और छलांग लगा ली. उनकी किस्मत अच्छा थी कि वह जिंदा बच गए, लेकिन पैर में गंभीर चोट लगी है. इनको इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है. फिर यहां से उनको दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.
BJP के अय्याश नेता
आसपास के लोगों को पहले से ही इस नेता के बारे में पता था, जैसे ही वह नीचे गिरे तो लोग जुट गए और वीडियो बनाने लगे. इस घटना के बाद राजनीति भी होने लगी. चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि अब एक और अय्याश भाजपा नेता की करतूतें उजागर हो गई हैं. ये ही इनका चाल, चरित्र और चेहरा है जो अब सामने आया है.