चमकी बुखार से बचाव को जागरूक करेगा 'मोबाइल वाणी', पीड़ित परिवारों से मिले CM नीतीश

चमकी बुखार से बचाव को जागरूक करेगा 'मोबाइल वाणी', पीड़ित परिवारों से मिले CM नीतीश

MUZAFFARPUR : जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार ने जिला के कांटी प्रखंड की पंचायत पानापुर हवेली व दरियापुर में एईएस प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।  सीएम ने एईएस प्रभावित परिवारों से उनका हाल जाना। उन्होनें एईएस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया।इस मौके पर सीएम ने चमकी बुखार (एईएस) से बचाव के लिए जागरूकता को लेकर 'मोबाइल वाणी' की शुरुआत की।

जीविका के पदाधिकारियों ने सीएम को बताया कि दरियापुर में एईएस प्रभावित परिवार को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रोजगार दिया गया है और उन्हें जीविका के स्वयं सहायता समूह से भी जोड़ा गया है। 11 करोड़ 39 लाख 10 हजार रुपये की राशि एनजीओ को सामुदायिक निवेश के रूप में दी गयी है।सीएम ने एईएस प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने जून महीने की तपती गर्मी में कहर बरपाया था।  इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की मौत का आंकड़ा 175 के पार पहुंच गया था। इस बीमारी का शिकार आमतौर पर गरीब परिवार के बच्चे होते हैं और वह भी 15 वर्ष तक की उम्र के। इस कारण मृतकों में अधिकांश की आयु एक से सात वर्ष के बीच रही थी। तापमान घटने से चमकी बुखार का असर घटता है। डॉक्टरों का मानना है कि मुजफ्फरपुर और पड़ोसी जिलों में पसरे एईएस के प्रकोप की रोकथाम में दवाओं से ज्यादा बारिश कारगर होती है।